कुछ बातें हैं जिन्हें अपनाकर आप तनावमुक्त जीवन जीने की कोशिस कर सकते है....|
1- बेहतर हैं कि चुप रहकर लोगों को सोचने दो कि तुम मूर्ख हो, बनिस्बत के कि मुँह खोल कर लोगों को जान लेने दो कि तुम वास्तव में मूर्ख हो।
2- यदि किसी व्यक्ति के चरित्र को परखना चाहते हो तो उसे अधिकार दे दो।
3- सफलता प्राप्ति के मामले में आपकी अपनी राय दूसरों की राय की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण होती है।
4- आप सभी लोगों को कुछ समय के लिए बेवकूफ बना सकते हैं या कुछ लोगों को हमेशा के लिए बेवकूफ बना सकते हैं, किन्तु आप सभी लोगों को हमेशा के लिए बेवकूफ नहीं बना सकते।
5- यह बात मायने नहीं रखती कि आपने जीवन को कितने साल जिया है, मायने तो यह बात रखती है कि उन वर्षों में आपने कैसा जीवन जिया है।
6- चरित्र एक वृक्ष के समान है और प्रतिष्ठा उसकी छाया के समान, छाया कभी रहती तो कभी नहीं रहती किन्तु वृक्ष सदैव रहता है।
7- मैं इस बात से सरोकार नहीं रखता कि भगवान हमारे साथ हैं या नहीं, मैं तो इस बात से सरोकार रखता हूँ कि हम भगवान के साथ हैं या नहीं, क्योंकि भगवान हमेशा सही होते हैं, हम नहीं।
8- किसी पेड़ को आरी से चीरने के लिए आप मुझे छः घण्टे का समय दें, और मैं पहले चार घण्टे आरी धार तेज करने में लगाउँगा।
9- दृढ़तापूर्वक खड़े होने के पहले सुनिश्चित कर लीजिए कि आपके कदम सही स्थान पर हैं।
1- बेहतर हैं कि चुप रहकर लोगों को सोचने दो कि तुम मूर्ख हो, बनिस्बत के कि मुँह खोल कर लोगों को जान लेने दो कि तुम वास्तव में मूर्ख हो।
2- यदि किसी व्यक्ति के चरित्र को परखना चाहते हो तो उसे अधिकार दे दो।
3- सफलता प्राप्ति के मामले में आपकी अपनी राय दूसरों की राय की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण होती है।
4- आप सभी लोगों को कुछ समय के लिए बेवकूफ बना सकते हैं या कुछ लोगों को हमेशा के लिए बेवकूफ बना सकते हैं, किन्तु आप सभी लोगों को हमेशा के लिए बेवकूफ नहीं बना सकते।
5- यह बात मायने नहीं रखती कि आपने जीवन को कितने साल जिया है, मायने तो यह बात रखती है कि उन वर्षों में आपने कैसा जीवन जिया है।
6- चरित्र एक वृक्ष के समान है और प्रतिष्ठा उसकी छाया के समान, छाया कभी रहती तो कभी नहीं रहती किन्तु वृक्ष सदैव रहता है।
7- मैं इस बात से सरोकार नहीं रखता कि भगवान हमारे साथ हैं या नहीं, मैं तो इस बात से सरोकार रखता हूँ कि हम भगवान के साथ हैं या नहीं, क्योंकि भगवान हमेशा सही होते हैं, हम नहीं।
8- किसी पेड़ को आरी से चीरने के लिए आप मुझे छः घण्टे का समय दें, और मैं पहले चार घण्टे आरी धार तेज करने में लगाउँगा।
9- दृढ़तापूर्वक खड़े होने के पहले सुनिश्चित कर लीजिए कि आपके कदम सही स्थान पर हैं।
No comments:
Post a Comment
Please don't spam. Spam will be deleted immediately.