Saturday, June 22, 2013

Few scientific appratus and their use (Hindi)

कुछ प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण (Scientific Apparatus)

स्टेथिस्कोप – हृदय के स्पन्दन को सुन कर रोग के लक्षण ज्ञात करने का उपकरण

एमीटर – विद्युत धारा नापने का यंत्र

कैलीपर्स – गोल वस्तुओ के भीतरी तथा बाहरी व्यास तथा मोटाई नापने का यंत्र

एनिमोमीटर – वायु की शाक्ति तथा गति नापने का यंत्र

कम्पास नीडिल – किसी स्थान की दिशा ज्ञात करने का उपकरण

लैक्टोमीटर – दूध की शुद्धता ज्ञात का उपकरण

ग्रेवोमीटर – पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति ज्ञात करने का यंत्र

हाइग्रोमीटर – वायुमण्डल में व्याप्त आर्द्रता नापने का यंत्र

फेदोमीटर – समुद्र की गहराई नापने हेतु उपकरण

ग्रामोफोन – रिकार्ड पर अंकित ध्वनि तरंगों को पुन: उत्पादित करके सुनने हेतु यंत्र

पेरिस्कोप – किसी स्थान से किसी अन्य अप्रगट स्थान में देखने का यंत्र

पोटेन्शियोमीटर – किसी सेल के विद्युत वाहक बल तथा तार के दो सिरों के विभवान्तर नापने का यंत्र

ऑल्टीमीटन – ऊँचाई नापने का उपकरण

रेडियेटर – वाहनों के इंजिनों को ठण्डा करने वाला उपकरण

ओडियोफोन – कमजोर श्रवणशक्ति वाले लोगों के लिए सुनने का यंत्र

फोनोग्राफ – ध्वनि की तंरगो को पुन: ध्वनि में परिवर्तित करने का उपकरण

सिस्मोग्राफ – भूकंप की तीव्रता मापने का उपकरण

कार्डियोग्राम – हृदय गति की जाँच करने का यंत्र

माइक्रोस्कोप – सूक्ष्म वस्तुओं को आवर्धन करके देखने का यंत्र

टेलिस्कोप – दूर स्थित वस्तुओं को देखने का यंत्र

No comments:

Post a Comment

Please don't spam. Spam will be deleted immediately.